अटल आवासीय विद्यालय में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में मण्डलायुक्त ने व्यवस्थाओं को बेहतर करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, बच्चों का शैक्षिक स्तर परखा

अटल आवासीय विद्यालय में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में मण्डलायुक्त ने व्यवस्थाओं को बेहतर करने के दिये निर्देश

विद्यालय के मेस में टीनशैड निर्माण के साथ-साथ गैस सिलेण्डर हेतु भूमिगत सिलेण्डर स्टोरेज बनाने के दिये निर्देश---------------------------------------------------- निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को आयुक्त, झांसी मण्डल, झांसी बिमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी सत्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों के साथ अटल आवासीय विद्यालय में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की, जिसमें मण्डलायुक्त ने वर्चुअल प्रतिभाग किया, बैठक में विद्यालय के प्रबंधन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्र-छात्राओं के साथ भोजन गृहण भी किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पारम्परिक रुप से अतिथियों का स्वागत किया। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना गरीब तबके के बच्चों के लिए की गई है, इनके लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं की जायें, बच्चों के लिए विद्यालय में अच्छा परिवेश, अच्छा खाना, अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा, अच्छा खेल सहित सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की होनी चाहिए। इसके लिए बच्चों को पर्याप्त खेलने का समय दिया जाए, शाम को खेलने का समय बढ़ाया जाए, ताकि वे शारीरिक रुप से भी मजबूत हो सकें। शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय को प्रत्येक परीक्षा के उपरान्त समस्त विद्यार्थियों का अंको के आधार पर क्लासीफिकेशन कर सेक्शनवाइज शैक्षणिक प्रगति रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी और उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिये। सुरक्षा के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने विद्यालय में संचालित मेस में टीनशैड निर्माण के साथ-साथ में गैस सिलेण्डर हेतु भूमिगत सिलेण्डर स्टोरेज/सिलेण्डर बैंक का निर्माण कराने हेतु निर्देश दिये। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को विद्यालय में कैम्प लगाकर एलोपैथ चिकित्सक के साथ आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों से ओवरऑल चेकअप कराने, डाइटेशियन उपलब्ध कराने, डाइट चार्ट बनाने, हर बच्चे का मेडीकल कार्ड बनाने के निर्देश दिये। बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने खेल मैदान की स्थापना के लिए विद्यालय के समीप दास एकड़ भूमि का निरीक्षण कर चिन्हित किया एवं निर्देश दिये कि जिला प्रशासन उक्त भूमि पर विद्यार्थियों के लिये खेल मैदान बनाकर तैयार करेगा, जिससे पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक विकास भी हो सके। उन्होंने विद्यालय में संचालित कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन को देखा और बच्चों से प्रश्न भी पूछे। उन्होंने बच्चों से विद्यालय की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और उनके साथ भोजन ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी वि,/रा, अंकुर श्रीवास्तव, संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी आर, राना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, उप श्रम आयुक्त झांसी किरन मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वीर भद्र सत्यार्थी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय विशाल सिंह, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड (भवन), लो,नि,वि,झांसी एस,के,सिंह, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड (भवन), लो,नि,वि, झांसी डी, के, मिश्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार, प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय जियालाल सहित ग्राम प्रधान व समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।