अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन नियमितीकरण की मांग की

अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन नियमितीकरण की मांग की
अध्यक्ष सोनाली जैन को सफाई कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन सौंपते अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष आदर्श करोशिया व अन्य सदस्य।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष आदर्श करोशिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनाली जैन को सफाई कर्मचारियों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों के हितों की रक्षा और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष आदर्श करोशिया ने बताया कि वर्ष 2006 में नियुक्त हुए संविदा सफाई कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं। संघ ने मांग की है कि इनके लंबे अनुभव को देखते हुए इनके नियमितीकरण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शासन को तत्काल पत्र प्रेषित किया जाए। जनसंख्या के अनुपात में बढ़े कर्मचारी ज्ञापन में इस बात पर भी जोर दिया गया कि वर्तमान सफाई व्यवस्था वर्ष 2011 की जनगणना के मानकों पर आधारित है। जबकि वर्ष 2026 में नगर की जनसंख्या में भारी बढ़ोतरी हो चुकी है। बढ़ती आबादी को देखते हुए नगर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कम से कम 500 अतिरिक्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की तैनाती की मांग की गई है। रुके हुए वेतन और स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता की मांग संघ ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के माह जून, जुलाई और अगस्त 2019 के रुके हुए वेतन के भुगतान की भी पुरजोर मांग की। साथ ही यह मुद्दा भी उठाया कि आउटसोर्सिंग के कार्यों में केवल ललितपुर के मूल निवासी सफाई कर्मचारियों को ही रखा जाए और अन्य शहरों के कर्मचारियों को हटाया जाए। आगामी टेंडर प्रक्रिया में नए शासनादेश के अनुसार बढ़े हुए वेतन का लाभ दिलाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल रही।