गोरखनाथ मंदिर मेला को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम-एसएसपी-नगर आयुक्त ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं का किया संयुक्त निरीक्षण
गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर मेला को लेकर डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त ने सुरक्षा, ट्रैफिक, साफ-सफाई व भीड़ नियंत्रण व्यवस्था का संयुक्त निरीक्षण किया।
विभव पाठक /ब्यूरो चीफ
निष्पक्ष जन अवलोकन
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी गोरखपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एवं नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से गोरखनाथ मंदिर मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और मूलभूत सुविधाओं का गहन जायजा लिया। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला परिसर, प्रवेश एवं निकास मार्गों, पार्किंग स्थलों और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी तथा महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी बढ़ाने तथा कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय रखने को कहा। भीड़ अधिक होने की स्थिति में तत्काल प्रभावी कदम उठाने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान को प्रभावी ढंग से लागू करने, पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए यातायात पुलिस को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों की उपलब्धता पर भी जोर दिया गया।
नगर आयुक्त ने नगर निगम से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मेला क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी श्रद्धालुओं के अनुभव को प्रभावित कर सकती है, इसलिए सभी व्यवस्थाएं समय से और प्रभावी ढंग से पूरी की जाएं।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और मेला को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के निर्देश दिए। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि मेला अवधि के दौरान हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।