बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025-26: चैंपियनशिप के लिए आज होगी निर्णायक भिड़ंत
गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट में आज चैंपियन तय होगा। बड़े उलटफेर के साथ नई टीमें फाइनल की दौड़ में।
विभव पाठक /ब्यूरो चीफ
निष्पक्ष जन अवलोकन
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 अपने निर्णायक चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गए क्वालीफाइंग और लीग मुकाबलों में कई चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। पिछले वर्ष की मजबूत मानी जा रही टीमें इस बार प्रतियोगिता से बाहर हो गईं, जबकि दो नई टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
चौथे दिन खेले गए मुकाबलों में सबसे बड़ा उलटफेर तब देखने को मिला जब पिछली बार क्वालिफाई करने वाली उत्कल विश्वविद्यालय, उड़ीसा और काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। इनके स्थान पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा, अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अगले चरण में प्रवेश किया।
दिन का पहला क्वालीफाइंग मुकाबला कोलकाता विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल और रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक, उड़ीसा के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता विश्वविद्यालय ने शुरू से ही बढ़त बनाते हुए रावेंशा विश्वविद्यालय को 41-5 के बड़े अंतर से पराजित किया। कोलकाता की टीम ने आक्रामक खेल और मजबूत डिफेंस से मैच पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा।
दूसरा क्वालीफाइंग मैच संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा और उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के बीच हुआ। इस मुकाबले में सरगुजा विश्वविद्यालय ने उत्कल विश्वविद्यालय को 53-30 से हराकर क्वालीफिकेशन सुनिश्चित किया। तीसरे क्वालीफाइंग मैच में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी को 36-28 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
चौथा क्वालीफाइंग मुकाबला हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमें दुर्ग विश्वविद्यालय ने 45-36 से जीत दर्ज की।
इसके बाद खेले गए लीग मुकाबलों में भी रोमांच चरम पर रहा। पहला लीग मैच संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के बीच खेला गया, जिसमें सरगुजा विश्वविद्यालय ने 63-38 के अंतर से शानदार जीत हासिल की।
दूसरा लीग मैच कोलकाता विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल और हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के बीच हुआ। इस मुकाबले में दुर्ग विश्वविद्यालय ने 73-61 से जीत दर्ज की। यह मैच अब तक के पूरे टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोरिंग मुकाबला रहा, जिसने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो चौथे दिन रिमझिम मिश्रा ने 21 अंक अर्जित कर सर्वाधिक स्कोरर का खिताब हासिल किया। वहीं, तीसरे दिन की सर्वाधिक स्कोरर प्रतिभा सिंह ने भी 21 अंक बनाए थे।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय की 1974-75 की बास्केटबॉल टीम के कप्तान एवं वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर अकाउंट ऑफिसर अशोक रत्न बरनवाल, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं यूपी टीम की पूर्व कप्तान रंजना सिंह, फादर रोजर और फादर जीजो विशेष रूप से मौजूद रहे।
टूर्नामेंट का आज अंतिम दिन है, जिसमें कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे और इन्हीं मैचों के बाद बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का चैंपियन तय होगा। खेल प्रेमियों को आज बेहद रोमांचक और निर्णायक मुकाबलों की उम्मीद है।