8 जनवरी से शुरू होगा मुफ्त राशन का वितरण अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलेगा लाभ
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत जनवरी 2026 माह का आवंटित खाद्यान्न का वितरण 8 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। यह वितरण जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों के लिए पूरी तरह नि:शुल्क होगा। किसे कितना मिलेगा राशन। राशन की मात्रा इस प्रकार निर्धारित की गई है: अंत्योदय कार्डधारक: प्रति कार्ड कुल 35 किलो खाद्यान्न (14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल)। पात्र गृहस्थी कार्डधारक: प्रति यूनिट कुल 5 किलो खाद्यान्न (2 किलो गेहूं और 3 किलो फोर्टिफाइड चावल)। ई-पॉस और ओटीपी के माध्यम से वितरण सभी कार्डधारक अपनी उचित दर की दुकानों पर उपस्थित होकर ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण कर अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। जो उपभोक्ता किन्हीं कारणों से आधार प्रमाणीकरण (फिंगरप्रिंट) नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें वितरण की अंतिम तिथि यानी 28 जनवरी 2026 को मोबाइल ओटीपी ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि के भीतर अपनी उचित दर दुकानों से संपर्क कर अपना नि:शुल्क राशन प्राप्त करना सुनिश्चित करें।