7 साल से फरार चेक बाउंस का आरोपी गिरफ्तार कानपुर देहात पुलिस ने भेजा जेल

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात के थाना डेरापुर पुलिस ने चेक बाउंसिंग के एक पुराने मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवम तिवारी वर्ष 2017 से फरार चल रहा था।शिवम तिवारी के खिलाफ कानपुर के थाना कल्याणपुर में मुकदमा संख्या 44878/17 धारा 138 एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज था। न्यायालय ने पहले ही उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर रखा था। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवम अपने घर पर है। शिवम ग्राम कुढावल, थाना डेरापुर का रहने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी डेरापुर के अनुसार, पुलिस फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चला रही है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।