40 वर्षीय युवक को विषैले सर्प ने डसा संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में चल रहा है उपचार

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के ग्राम करोरा में एक 40 वर्षीय युवक को खेत में सांप ने डसा परिजन उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए जंहा इमरजेंसी में उसका उपचार चल रहा है। बुधवार को क्षेत्र के ग्राम करोरा निवासी देशराज 40 वर्ष पुत्र परीदीन को अपराह्न 3,30 बजे खेत में विषैले सर्प ने डस लिया जिसे ग्राम प्रधान रामजी लाल परिजनों के साथ संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए जंहा उसका उपचार चल रहा है। इमरजेंसी में तैनात डाक्टर हसन सलीम ने बताया है कि देशराज का उपचार चल रहा है।जो खतरे से बाहर है।