31 मार्च तक लक्ष्य पूरा न होने पर नपा कर्मियों पर गिरेगी गाज
नगर पालिका अध्यक्ष ने कसी कमर: 31 मार्च तक शत-प्रतिशत टैक्स वसूली के निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनाली जैन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बकाया गृहकर की वसूली में तेजी लाने और लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रमुख बिंदु और निर्देश। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कर संग्रहकर्ताओं के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय निम्नलिखित हैं: बिलों का वितरण: कर्मचारियों ने बताया कि गृहकर बिलों के वितरण का कार्य जारी है और 20 जनवरी तक सभी बकाया बिल वितरित कर दिए जाएंगे। वसूली कैंप। : अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि वार्डों में विशेष कैंप लगाकर टैक्स की वसूली सुनिश्चित की जाए ताकि नागरिकों को भुगतान में आसानी हो। बकायेदारों पर कार्रवाई। बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उन्हें तत्काल नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं। दैनिक रिपोर्ट: कर लिपिक को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन बांटे गए बिलों और हुई वसूली की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। लापरवाही पर मिलेगी सजा श्रीमती सोनाली जैन ने कर निर्धारण अधिकारी और कर अधीक्षक को स्पष्ट शब्दों में कहा कि 31 मार्च तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली हर हाल में पूरी होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि राजस्व कार्यों में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ये रहे उपस्थित बैठक में कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, कर अधीक्षक राजेश कुमार जैन, राजस्व निरीक्षक सीमा कुशवाहा, कर लिपिक चन्द्रविनोद मिश्रा सहित सभी कर संग्रहकर्ता और निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे।