20 जनवरी को ललितपुर आएंगे रोल प्रेक्षक राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए रोल प्रेक्षक एवं झांसी मण्डल के आयुक्त 20 जनवरी को जनपद के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के जनप्रतिधियों और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्राप्त हुए दावों और आपत्तियों के निस्तारण की स्थिति जानेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में होगी बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर वर्तमान में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्राप्त हुए दावों और आपत्तियों की समीक्षा के लिए रोल प्रेक्षक (आयुक्त, झांसी मण्डल) की अध्यक्षता में प्रथम भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह बैठक 20 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। सांसद, विधायक और राजनीतिक दलों को बुलावा प्रशासन की ओर से इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग करने के लिए झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद, ललितपुर व महरौनी विधानसभा के विधायकगणों सहित सभी राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व महामंत्रियों को पत्र जारी किया गया है। अधिकारियों ने सभी से अनुरोध किया है कि वे बैठक में स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से समय पर उपस्थित होकर अपने सुझाव साझा करें। तैयारियों के निर्देश जिला निर्वाचन कार्यालय ने बैठक के संबंध में कलेक्ट्रेट नाजिर को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बैठक की सूचना रोल प्रेक्षक और जिलाधिकारी को भी भेज दी गई है।