स्नातक एमएलसी चुनाव व मतदाता सूची को लेकर हुई बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति की बैठक
जिलाध्यक्ष सुजान सिंह पटेल शिक्षक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में रविवार को बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के कार्यवाहक केन्द्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश पटेल पड़री एल आर पटेल केंद्रीय महामंत्री प्रोफेसर वीरेंद्र पटेल पी एल वर्मा जी संरक्षक का ललितपुर के महरौनी में आगमन हुआ। संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल ने स्नातक एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी घोषित होने पर समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी बुंदेलखंड के सभी जिलों में चुनावी समीक्षा कर रही है। सभी समाजसेवी बंधुओं से स्नातक एमएलसी चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में स्नातक एमएलसी चुनाव व मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर रूपरेखा बनाने में जुटे । बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति सदस्य पदाधिकारी। बैठक में मनोहर पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल एस, कैलाश पटेल जिलाध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड,प्रकाश निरंजन प्रधान कुम्हेडी, विश्वनाथ निरंजन प्रधान खिरिया लटकन जू,बलराम पटेल एडवोकेट, धर्म दास निरंजन,अरविंद माते पडरिया महामंत्री, राजेश पटेल जिला उपाध्यक्ष, शिक्षक रविन्द्र पटेल मिर्चवारा ब्लॉक अध्यक्ष, रघवीर पटेल,करण पटेल,अभय पटेल,राजा पटेल,जितेंद्र सिंह अध्यापक,महेंद्र पटेल,सुरेंद्र पटेल,मुकेश कुमार,राजेश कुमार, जगत सिंह,सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।