सुपर चैलेंज कप बरेठी-2026 चौथा दिन:: ममसी और कपसेठी टीम विजय रही
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। सुपर चैलेंज कप बरेठी -2026 ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को पहला मैच ममसी बनाम पिपरोदर के बीच खेला गया जिसमें पिपरोदर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जिसमें ममसी ने निर्धारित 12 ओवर में 97 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए पिपरोदर टीम 68 रनों ही ऑल आउट हो गई, ममसी टीम के खिलाड़ी सुमित सिंह मैच के हीरो रहे जिन्होंने शानदार 4 विकेट लिए, दूसरा मैच कर्वी बनाम कपसेठी के बीच खेला गया जिसमें कर्वी टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 112 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए कपसेठी टीम ने 1 विकेट से विजय प्राप्त की, मैच के हीरो रहे सुरेन्द्र कुमार जिन्होंने 4 विकेट लिए वही बैटिंग में 12रन बनाए, तीसरा मैच औदहा और लोहदा के बीच खेला गया जिसमें लोहदा टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, औदहा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 84 रन बना कर ऑल आउट हो गई, लक्ष्य का पीछा करते हुए लोहदा टीम ने 9 ओवर में ही विजय प्राप्त कर ली, मैच के हीरो रहे लोहदा टीम के खिलाड़ी अनिल, जिन्होंने 3 विकेट लिए और 15 रन बनाए, रविवार को मुख्य अतिथि रहे कल्याण भारती इंटर कालेज कर्वी के प्रबंधक जागेश्वर प्रसाद राजपूत , विशिष्ट अतिथि विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह, मूलचंद्र यादव (पूर्व शिक्षक) टूर्नामेंट के संरक्षक शंकर प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार किया । वहीं खिलाड़ियों को विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा खिलाड़ियों को जूस वितरण किया गया। टूर्नामेंट के आयोजक अभिनन्दन यादव और टूर्नामेंट के अध्यक्ष फूलचंद निषाद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।