सिविल लाइन पुलिस की तत्परता की मिसाल, कुछ ही घंटों में पीड़ित को लौटाया मोबाइल और बैग
निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है।
सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कपिल चौहान और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटों के भीतर एक पीड़ित व्यक्ति का गुम हुआ मोबाइल और बैग सुरक्षित बरामद कर सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अनुराग यादव निवासी पूरे गोसाई रविवार की शाम दिल्ली जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्होंने ऑटो से उतरते समय अपना बैग और मोबाइल नीचे जमीन पर रख दिया। ऑटो चालक को पैसा देने के दौरान उनका ध्यान भटका और इसी बीच मोबाइल व बैग वहां से गायब हो गया।
काफी खोजबीन और आसपास के लोगों से पूछताछ के बावजूद जब सामान नहीं मिला तो पीड़ित ने सिविल लाइन चौकी पहुंचकर चौकी इंचार्ज कपिल चौहान को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज ने बिना देरी किए अपनी टीम के साथ खोजबीन शुरू कराई।
पुलिस की मेहनत और सूझबूझ का नतीजा यह रहा कि कुछ ही घंटों के भीतर सोमवार सुबह पीड़ित अनुराग यादव को उनका मोबाइल और बैग सकुशल सौंप दिया गया। अपना खोया सामान वापस पाकर पीड़ित ने सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कपिल चौहान और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में जिस तरह से सिविल लाइन चौकी पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए कई मामलों का त्वरित खुलासा किया है, वह चौकी इंचार्ज कपिल चौहान की कार्यशैली, काबिलियत और पुलिस की जनसेवा भावना को दर्शाता है।
रायबरेली पुलिस की यह कार्रवाई आमजन में भरोसा और सुरक्षा का संदेश देती है।