सम्पूर्ण समाधान दिवस जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ जिसमें कुल 86 शिकायतें आयीं 20 निस्तारित हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता एंव तहसीलदार शरद सिंह के संयोजन में हुआ जिसमें कुल 86 शिकायती प्रार्थना पत्र आये, 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों को जिलाधिकारी शंशाक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक पूंजा गुप्ता, तहसीलदार शरद सिंह ने शिकायतों को मनोयोग पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को शिकायत का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने देते हुए कहा है कि ब्लाक सिरौलीगौसपुर, ब्लाक दरिया बाद के अधिकारी जनता दर्शन प्रतिदिन करें चकरोड नाली खडन्जे की शिकायतें अधिक आंयी है।गंगौली के रामसिंह ने जिला अधिकारी से फरियाद करते हुए कहा कि उनकी बेटी रिंकी उफरौली थाना टिकैत नगर में ब्याही थी। तीन वर्ष पूर्व दामाद टिल्लू पुत्र विक्रम जीत ने मार दिया है।मामले को डी एम ने गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। जिला अधिकारी ने श्री मती रुपा निवासी हजरतपुर को अन्त्योदय कार्ड दिया। वहीं तहबीन बानों निवासी दुर्जनपुर को कार्ड दिया। भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष सन्तोष तिवारी ने राशन कार्ड में नाम सही करवाने का पत्र दिया।