संपूर्ण नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्र को 02 जोन व 10 सेक्टर में वाटकर तैनात किय मजिस्ट्रेट पोलिस अधिकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर।
निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद उप निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा हेतु प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक
सम्पूर्ण नगर पालिका निर्वाचन क्षेत्र को 02 जोन व 10 सेक्टर में बांटकर तैनात किये मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी
मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युत, सीसीटीवी, छायादार स्थान सहित अन्य व्यस्थाएं दुरुस्त रखने के दिये निर्देश
अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद ललितपुर उप निर्वाचन के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अमनदीप डुली ने संबंधित प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अब तक किए गए निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की और आगामी कार्यों को समयानुसार व गंभीरता से संपादित कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 15 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए शहर को 02 जोन व 10 सेक्टरों में बांटकर सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों तथा पुलिस अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी अपनी प्रशासनिक टीम के साथ बूथों का भ्रमण कर चेकलिस्ट से व्यवस्थाओं का सत्यापन करायें और रिपोर्ट उपलब्ध करायें। मतदान केन्द्रों पर प्रकाश, छायादार स्थान, पानी, जनरेटर, दिव्यांगों के लिए रैम्प, शौचालय आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए जिले के 26 वार्डों में 49 मतदान केन्द्र व 136 मतदान स्थल बनाये गए हैं, जिन्हें 02 जोन व 10 सेक्टरों में बांटा गया है और 136 पोलिंग पार्टियां तैयार की गई हैं तथा 14 रिजर्व रखी गई हैं। उप निर्वाचन में जिले के 130908 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 68177 पुरुष व 62731 महिला मतदाता शामिल हैं। साथ ही मतदान टोलियों की रवानगी हेतु 28 बसें लगायी गई हैं। 15 अक्टूबर को मतदान एवं 17 अक्टूबर को मतगणना निर्धारित है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। 14 अक्टूबर को अमरपुर मण्डी से पार्टी रवानगी, वापसी व मतगणना होगी। प्रयागराज से 132700 मतपत पत्र प्राप्त करने के लिए डीपीआरओ को भेजा गया है, 300 मत पेटियों की ऑयलिंग एवं ग्रीसिंग का कार्य भी पूर्ण हो गया है। मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिसके लिए फर्म का चयन कर लिया गया है। मण्डी परिसर में नगर पालिका द्वारा झाड़ियो की कटाई व कक्षों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। वाहनों में ईधन व्यवस्था व खानपान व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को लगाया गया है, इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर मेडिकल टीम व एम्बेलेंस भी तैनात की गई हैं। पूरे निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह को रिटर्निंग ऑफीसर व जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र साहू को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। साथ ही निर्वाचन सम्बंधी विभिन्न गतिविधियों के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी अधिकारियों/सह प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, जो पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर दायित्वों की पूर्ति करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र साहू, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार विश्वकर्मा, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अर्पित जैन सहित अन्य प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।