श्रद्धांजलि सभा - स्व0 मास्टर अशर्फी लाल यादव की मनाई गई 11 वी पुण्यतिथि
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।।प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की 11वीं पुण्यतिथि अशर्फी लाल यादव जनता मोंटेसरी स्कूल के प्रांगण में परंपरागत रूप से मनाई गई जनपद के कोने-कोने से आए नेताओं व उनके ईस्ट मित्रों ने उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा समाज के हित में किए गए कार्यों को याद किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार समाजवाद के पुरोधा डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के समकालीन साथी समाजवादी चिंतक नेता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव जी की 11वीं पुण्यतिथि व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनकी समाधि स्थल स्थित अशर्फी लाल यादव जनता पार्टी स्कूल बदोसराय के प्रांगण में मनाई गई जनपद के कोने-कोने से आए समाजवादी नेताओं व उनके शुभचिंतकों ने उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को याद किया और कहा कि स्वर्गीय मास्टर अशर्फी लाल यादव जी का जीवन सदैव संघर्षों से भरा रहा जो जीवन पर्यंत समाज के गरीबों शोषितों वंचितों के हक हकूक की लड़ाई अपनी अंतिम सांसो तक लड़ते रहे आज यद्यपि वे हमारे मध्य में नहीं है परंतु उनकी कीर्ति सदैव अमर रहेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता जैसी राम यादव संचालन अयोध्या प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा रामनगर विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई जैदपुर विधायक गौरव रावत सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद कोषाध्यक्ष प्रीतम वर्मा प्रीतम अरविंद कुमार यादव पूर्व एमएलसी सुरेंद्र सिंह वर्मा हुकुम सिंह यादव राजेंद्र प्रसाद यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश कुमारी अश्विनी कुमार यादव अरविंद कुमार यादव जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव विवेकानंद यादव सुरेश चंद्र गौतम ने मास्टर साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया कार्यक्रम के अंत में श्रद्धांजलि सभा के आयोजक विजय कुमार यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।