विपक्षियों के व्दारा गरीब महिला की जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। विपक्षियों के व्दारा गरीब महिला की जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर लगाई न्याय की गुहार हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की महिला ने विपक्षियों पर अपनी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी सीतापुर को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी मेवारामनगर के ग्राम अलहिदापुर मजरा रामनगर निवासी रामप्यारी पत्नी दुर्गा प्रसाद ने विपक्षी चतुरानन उर्फ भूरा,इंद्र मोहन उर्फ दादा,शैलेंद्र उर्फ भालू पुत्रगण जगत नरायन,शकुंतला पत्नी जगत नारायण निवासी ग्राम ओदरहा थाना हरगांव के खिलाफ आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी सीतापुर अभिषेक आनंद को प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि गांव में मेरे पडोस के गाटा संख्या 872 का बैनामा कराकर पडोस के मेरे खेत के गाटा संख्या 873पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।पीडिता के आपत्ति करने पर विपक्षियों ने जान माल की धमकी भी दी है।