विधायक साकेंद्र वर्मा ने किया स्नेह मिलन कार्यक्रम, पत्रकारों को किया सम्मानित
निष्पक्ष जन अवलोकन। विजयराम जायसवाल। फतेहपुर/बाराबंकी। नगर के बाबा मैरिज लॉन मे विधायक साकेंद्र वर्मा द्वारा पत्रकार से'स्नेह मिलन समारोह' का आयोजन किया गया।जिसमें विधायक ने पत्रकारों को भगवान श्रीराम व डा०अब्दुल कलाम आजाद भेंटकर सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की। समारोह में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े फतेहपुर सूरतगंज, निन्दुरा, , बेलहरा और विशुनपुर के पत्रकार उपस्थित रहे। अपने संबोधन में विधायक साकेंद्रवर्मा ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया। उन्होंने समाज को जागरूक करने में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण बतायी।विधायक ने जोर दियाकि पत्रकार निष्पक्ष, निर्भीक और सच्ची खबरों के जरिए आम जनता की आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं, इसलिए उनका सम्मान करना सभी का दायित्व है। इस मौके पर विधायक ने पत्रकारों से संवाद भीकिया। क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं, विकास कार्यों और जनहित के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास में पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका को हमेशा सम्मान दिया जाएगा। पत्रकार राजेश जायसवाल, विजय राम जायसवाल, नीरज शर्मा, फहीम खान, आदि ने आजाद इ०कालेज शिक्षक अंशुमानमिश्रा के संचालन में ऐसे आयोजनों को आपसी समन्वय और सहयोग की भावना मजबूत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि 'स्नेह मिलन समारोह' केवल सम्मान का नहीं, बल्कि संवाद और आपसी विश्वास को बढ़ाने का माध्यम है। पत्रकारों ने विधायक साकेंद्र वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहाकिजनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना उनका कर्तव्य है और वे इसे ईमानदारी से निभाते रहेंगे। यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक भी उपस्थित थे।