विकलांग को इलेक्ट्रिक सायकिल दी गई ।।
निष्पक्ष अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।ग्राम पंचायत दुर्जनपुर में सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संत समाज लखनऊ के द्वारा विहंगमयोग संत समाज उत्तर प्रदेश की सेवा मंत्री श्रीमती अनीता सिंह एवं विहंगम योग संत समाज उत्तर प्रदेश के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह (महामंत्री टाटा मोटर्स वर्कर यूनियन )के सहयोग से ग्राम पंचायत के विकलांग मोहम्मद सलीम अंसारी पुत्र अब्दुल सत्तार को बैटरी चलित ट्राई साईकिल भेट की। इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह ने बताया की संस्था के द्वारा गरीब असहाय जरूरतमंदों की मदद की जाती है ।संस्थान मानवता के कल्याण के लिए सतत कार्य करता है ।मोहम्मद सलीम ने ट्राई साईकिल मिलने पर संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रताप नरायन यादव, दिलीप यादव, राम सुमिरन यादव, राजेन्द्र सिंह, नायाब एडवोकेट, अमर सिंह यादव, राजित राम यादव,मदन पाल सिंह भीम सिंह अमित सिंह बीड़ी सी,मो० इलहाम, नूर अहमद हाशमी, अब्बास खान, मो० इरफान, मो० अकरम खान, उबैद अजमी, फरहान हाशमी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।