वन महोत्सव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राही के साथ स्कूली बच्चों ने मिलकर लगाए फलदार और छायादार पौधे

रायबरेली।
रायबरेली के ब्लॉक राही के अंतर्गत झकराशि मे स्थित राजरानी कान्वेंट स्कूल मे वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बुधवार को एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख राही श्री धर्मेंद्र बहादुर यादव और स्कूल प्रबंधक धीरेंद्र यादव ने मुख्य रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव व उप क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री मोहम्मद यूनुस खान, वन दरोगा आशीष मौर्य,वनरक्षक शारदा बक्श सिंह, आशीष यादव सतगुरु वर्मा, नवल यादव एवं योगेंद्र यादव स्कूल के समस्त शिक्षक गण के साथ स्कूल के बच्चे भी मौजूद रहे। समस्त शिक्षक गढ़ एवं स्कूल के बच्चे और वनरक्षक कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर परिसर में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया। उसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने सभी बच्चों को पौधे भी वितरित किए।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की प्रमुख आवश्यकता है। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर दिया। वही वहाँ मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रमों से पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है।