राज्यमंत्री की जातिवादी राजनीति के चलते झूठे केस में प्रधानपति को अवैध रूप से थाने में रात भर गया बिठाया
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। राज्यमंत्री की जातिवादी राजनीति के चलते झूठे केस में प्रधानपति को अवैध रूप से थाने में रात भर गया बिठाया हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में रोड़ा बन रहे कारागार राज्य मंत्री की जातिवादी राजनीति के कारण एक प्रधानपति को रात भर बिना कारण के अवैध रूप से थाने में बिठाया गया।दूसरे दिन उन्हें साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खंड क्षेत्र के एक ग्राम प्रधानपति को प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही की कुछ चाटुकारों व जातिवादी राजनीति के चलते एक छोटी सी बात को बढाकर बडी बात करने में माहिर राज्यमंत्री के इशारे पर हरगांव पुलिस ने प्रधान पति दीपू यादव पुत्र संतराम व हसीब खां पुत्र वारिस खां को घर से लाकर झूठे आरोप लगाकर थाने में अवैध रूप से बिठाया गया।दूसरे दिन साक्ष्य के अभाव मे हरगांव पुलिस को दोनों लोगों को बाइज्जत छोडना पडा।इसका राज्यमंत्री के खिलाफ क्षेत्र में गलत संदेश गया है।जिसका असर आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव पर पड सकता है।जबकि भटपुरवा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला यादव है।इस प्रकरण में क्षेत्र के सवर्णो व पिछड़ा वर्ग में नाराजगी भी देखने को मिली है।