रनिया–मैथा मार्ग पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात के मैथा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा की खबर डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि परसौली के पास सड़क हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में वाहन संख्या मोटरसाइकिल चालक अवधेश बाजपेई (उम्र करीब 35 वर्ष), पुत्र हरिराम बाजपेई, निवासी कस्बा व थाना रनिया, कानपुर देहात गंभीर रूप से घायल मिले। बताया गया कि अवधेश बाजपेई रनिया से मैथा की ओर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल माती भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश हैलट ले जाते समय रास्ते में ही अवधेश बाजपेई ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शव को वापस जिला अस्पताल माती लाया गया, जहां मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच की जा रही है।