मलौली पैंथर व किंग्स इलेवन ने जीते मैच

मलौली पैंथर व किंग्स इलेवन ने जीते मैच

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सआदतगंज। क्षेत्र के मलौली गांव में आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार से हो गया।पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। उद्घाटन मैच मलौली सनराइजर्स व मलौली पैंथर के मध्य खेला गया मलौली सनराइजर्स ने टास जीतकर पैंथर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया पहले बैंटिग करते हुए मोनू के सर्वाधिक 21व नूर के 18 रनों की मदद से निर्धारित 8ओवरों के मैच में कुल 89रन बनाए जवाब में खेलने उतरी मलौली सनराइजर्स की टीम 73रनों पर ही ढेर हो गई।वहीं दूसरा मुकाबला मलौली इंडियंस व मलौली किंग्स के बीच खेला गया मलौली इंडियंस के कप्तान विवेक मिश्रा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया उनके टीम के विष्णु के शानदार 52व शोभित के 14रनों के सहयोग से आठ ओवरों में 78रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में खेलने उतरी मलौली किंग्स इलेवन ने उस्मान के 28 जसीम के 28 पंडया के 14रनों की मदद से मात्र छः ओवरों में ही जीत दर्ज कर लिया।मैन ऑफ द मैच उस्मान को दिया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान सतीश गुप्ता,केसरी मिश्रा,मोनू मिश्रा मौजूद रहे।