मथुरा के बरसाने मैं पहुंचे योगी आदित्यनाथ जी किया रंग उत्सव का उद्घाटन

मथुरा के बरसाने मैं पहुंचे योगी आदित्यनाथ जी किया रंग उत्सव का उद्घाटन

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा मथुरा 

बरसानेे में रंगोत्सव का उदघाटन करने मंच पर पहुंचे सीएम योगी । बरसाने के श्रीराधा बिहारी इंटर कॉलेज में सभा स्थल पर बने मंच पर पहुंचे सीएम योगी । सीएम योगी को सुनने और देखने को बड़ी संख्या में सभा स्थल पर लगी लोगों की भीड़ । सभा में आज सीएम योगी के साथ मौजूद है बरसाने के प्रमुख साधु संत ,कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, जिले के अधिकारी ,भाजपा के स्थानीय नेता और रालोद के एमएलसी योगेश नौहवार,प्रदेश के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह,,विधायक है मौजूद । रंगोत्सव के उदघाटन के मौके पर सभा में लोगों को करेंगे संबोधित , सभा के दौरान सीएम दे सकते है ब्रज को कई सौ करोड़ की परियोजनाओं की सौगात । सभा के वाद स्थानीय अधिकारियों के साथ विकाश कार्यों को लेकर pwd गेस्ट हाउस बरसाना में सीएम करेंगे बैठक । बरसाने में रहा भक्ति में महौल जगह रही राधा रानी के जय कारो कि गूज।