भाकपा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का. रामकिशोर गुप्ता के नेतृत्व में का. सुधीर अवस्थी, का. विनय पाठक, का. देवेश चौरसिया, का. विजय सिंह राठौर आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौपते हुए इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में विगत 21 जून को घटित घटना के संबंध में बताया कि कथावाचक मुकुटमणि और उनके सहायकों के साथ मारपीट, अपमान, बाल कटवाने तथा चोटी और सिर मुड़वाने की घटना पर शोक ब्यक्त करते हुए मांग करते है कि भारत के संविधान की धारा 15 कहती है कि धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान के आधार विभेद का प्रतिषेध करता है और कहता है कि किसी भी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इसमें से किसी के आधार पर भेद नहीं करेगा। भाकपा नेताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में अनेकों ऐसी घटनाएं हो रही है इस लिए ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं को तुरंत रोका जाये।