भक्ति और सेवा का संगम माता अंजनी के दरबार में लगा विशाल भंडारा
मकर संक्रांति पर कुम्हेड़ी में उमड़ा जनसैलाब, हवन-पूजन कर मांगी सुख-समृद्धि की कामना
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के महरौनी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हेड़ी में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आध्यात्मिक उत्साह देखने को मिला। यहाँ स्थित माता अंजनी मंदिर परिसर में 'जय अंजनी माता मित्र मंडली' द्वारा चतुर्थ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत कर पुण्य लाभ कमाया। हवन में दीं आहुतियां भंडारे के आयोजन से पूर्व मंदिर परिसर में विद्वान पंडितों के सानिध्य में विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना के साथ आहुतियां दी गईं। जयकारों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद दोपहर से शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। इसमें कुम्हेड़ी सहित आसपास के गांवों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए और पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। मित्र मंडली के युवाओं ने पूरी तन्मयता के साथ व्यवस्थाएं संभाली और श्रद्धालुओं की सेवा की। इन्होंने निभाया मुख्य दायित्व आयोजन को सफल बनाने में जय मां अंजनी मित्र मंडल के संजीव राय, डॉ. बी.के. विश्वास, राघवेंद्र मैनेजर, जगदीश साहू, अभिषेक राय, दीपक निरंजन, रवि रजक, राजू परिहार, सोनू असाटी, रूपचन्द्र अहिरवार, अरविन्दर पटेल और अशोक कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा। साथ ही इमरान खान, राजा हरदयाल विश्वकर्मा, अजय परिहार, रामू निरंजन, शिवचरण प्रजापति, आशीष असाटी, कृपाल प्रजापति, संतोष निरंजन, राजू रंगोलिया, पवन चौरसिया, मनोज परिहार, रवि चौरसिया, सुरेंद्र राजा, रवि प्रजापति, अभिषेक विश्वकर्मा, अनिल पाल, गजेंद्र प्रजापति, प्रमोद गुर्जर, विशाल खटीक, अभिषेक खटीक, टिंकू कौशिक व हाकम गुर्जर आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।