बिहूनी के अखाड़े में गूंजी तालियां रामलीला के छठवें दिन विशाल दंगल का आयोजन
अनिल खटीक ब्यूरो चीफ मुस्करा (हमीरपुर)। जिले के मुस्करा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बिहूनी में चल रही सात दिवसीय रामलीला महोत्सव के छठवें दिन एक भव्य दंगल का आयोजन किया गया। अखाड़े की मिट्टी पर जब दूर-दराज से आए पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच का प्रदर्शन किया, तो हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठे। बैंड-बाजों की थाप ने पहलवानों और दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया। दंगल का शुभारंभ रामबाबू द्विवेदी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। प्रथम मुकाबला धौहल के अभिषेक पहलवान और कौशाम्बी के लवकुश के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें अभिषेक पहलवान ने अपने बेहतरीन दांव-पेंच से लवकुश को चित कर विजय प्राप्त की। द्वितीय मुकाबला पराशन के रामदयाल और जालौन के कल्लू पहलवान के बीच हुआ। इस कांटे की टक्कर में रामदयाल ने अपनी कुश्ती कला का लोहा मनवाते हुए कल्लू पहलवान को परास्त किया। रोमांचक मुकाबला गुड़ा के महेन्द्र पहलवान और मझगांव के बलवीर पहलवान के बीच हुई कुश्ती दंगल का मुख्य आकर्षण रही। दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी और अंत तक कोई पीछे नहीं हटा, जिसके परिणामस्वरूप यह कुश्ती बराबरी पर छूटी। पूरे कार्यक्रम के दौरान लगभग दो दर्जन कुश्तियां लड़ी गईं। विजेता पहलवानों को रामलीला कमेटी द्वारा नकद पुरस्कार और ईनाम देकर सम्मानित किया गया। बैंड-बाजों की धुन पर पहलवानों का हौसला बढ़ाया जा रहा था, जिससे पूरा माहौल उत्सव जैसा हो गया। इस दंगल को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से हजारों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में दंगल में शामिल विनोद राजपूत बगवाहा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चरखारी, डॉ नरेन्द्र राजपूत चिकित्सा प्रभारी जिला अस्पताल महोबा ,सुरेश बापू, छत्रपाल सिंह राजपूत (प्रधान प्रतिनिधि, बिहूनी कलां) और भूपेन्द्र सिंह राजपूत (प्रधान प्रतिनिधि, बिहूनी खुर्द) उपस्थित रहे कार्यक्रम के सफल आयोजन में रामलीला कमेटी के समस्त सदस्यों और बिहूनी के ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।