बलरामपुर: पचपेड़वा ब्लॉक में फर्जी मास्टर रोल का खेल, 56 मजदूरों की हाजिरी पर उठे सवाल

निष्पक्ष जन अवलोकन जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा की ग्राम पंचायत रज डेरवा में मनरेगा योजना के तहत बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां 6 मास्टर रोल में दर्ज 56 मजदूरों की हाजिरी पूरी तरह संदिग्ध बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि रिकॉर्ड में मजदूर रोजाना काम करते दिखाए गए हैं, जबकि मौके पर उनकी मौजूदगी नगण्य है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में चल रहे मिट्टी भराई व समतलीकरण कार्य के नाम पर कागजों में काम तेजी से दिखाया जा रहा है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इसके विपरीत है। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बावजूद मास्टर रोल में हाजिरी दर्ज हो रही है, जिससे भ्रष्टाचार की बू साफ महसूस हो रही है। सूत्र बताते हैं कि बारिश में मिट्टी का काम तकनीकी रूप से असंभव होने के बावजूद, भुगतान की प्रक्रिया जारी है। मजदूरों की उपस्थिति के नाम पर फोटो व दस्तावेज़ तैयार कर ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाते हैं, जबकि असल में कार्यस्थल पर मशीनों और ठेकेदार के सहारे काम निपटाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर जांच कर फर्जी मास्टर रोल में दर्ज मजदूरों की वास्तविकता सामने लाई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश देने की बात कही है। यह मामला न केवल सरकारी धन के दुरुपयोग को उजागर करता है, बल्कि ग्रामीण विकास योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।