बडे बाबा के दरबार में उमडा आस्था का जन सैलाव एंव शबरी धर्मशाला के पास आयोजित भन्डारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने परसाद चखा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।शरद पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा के दरबार में उमडा आस्था का जन सैलाव हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मन्नते मांगी। मंगलवार को जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम में शरद पूर्णिमा के अवसर पर गोन्डा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती सीतापुर बाराबंकी लखनऊ उन्नाव कानपुर इत्यादि जनपदों में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने ब्रहृमुहूर्त में ही पंहुच कर बडे बाबा, महतरिया साहेब,बसन्ता फूफू के जयकारे से कोटवाधाम चतुर्दिक गुंजायमान किया।मेले में काफी भीड़ होने के कारण कोतवाली बदोसरांय के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी, उपनिरीक्षक सालिक राय, सुरेश चंद्र, उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी रवि सरोज, मुकेश कुमार आदि अभरन सरोवर लेकर मंदिर परिसर तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जुटे रहे।शबरी धर्मशाला पर हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के सन्तोषपुर गांव निवासी श्रीकेशन द्वारा आयोजित विशाल भन्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ किया।इस मौके पर शिवकुमार,शिवमगन गयाप्रसाद, अनिल जगरुप रामसेवक,रामकेवल बृजेश, सीताराम रुपेश, सन्तोष तिवारी, अमरनाथ पुत्तन आदि ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।