प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं हेतु संचालित निःशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार सेवाओं का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं हेतु संचालित निःशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार सेवाओं का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं हेतु संचालित निःशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार सेवाओं का जायजा लिया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कर्वी का औचक निरीक्षण कर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास की गर्भवती महिलाओं हेतु संचालित निःशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं से उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा नियमित जांच कराने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह आयोजित होने वाले कैंप में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं को लाकर एमबीबीएस चिकित्सकों द्वारा जांच कराई जाती है तथा आवश्यक लैब परीक्षण किए जाते हैं, जिससे एनीमिया एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की समय से पहचान कर उपचार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से अपील की कि वे अपने एएनएम व आशा के संपर्क में रहकर नियमित जांच अवश्य कराएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गर्भवती महिला बिट्टी देवी की जांच रिपोर्ट एवं पंजीकरण कार्ड का अवलोकन किया तथा स्टाफ नर्स से प्रतिदिन के पंजीकरण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एएनएम को निर्देश दिए कि प्रथम त्रैमास में अनिवार्य जांच सुनिश्चित की जाए तथा हाई रिस्क प्रेगनेंसी महिलाओं की एएनएमवार सूची अद्यतन रखी जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नोडल अधिकारी को निरीक्षण के दौरान संतोषजनक जानकारी न देने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिला चांदनी केसरवानी, लक्ष्मणपुरी द्वारा आंगनबाड़ी से खाद्यान्न न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (शहर) को तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं की जांच की तिथियां रजिस्टर में दर्ज कर नियमित फॉलोअप सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने चिकित्सक डॉ. सोनम सिंह से गर्भवती महिलाओं की विभिन्न जांचों, एनीमिया एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंसों के संबंध में निर्देश दिए कि जो वाहन अनुपयोगी हैं उन्हें नीलाम कराया जाए तथा जो मरम्मत योग्य हैं उन्हें शीघ्र ठीक कराया जाए। प्रयोगशाला कक्ष में लैब टेक्नीशियन से जांचों एवं उपकरणों की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 आशा, 5 एएनएम तथा एक चिकित्सक तैनात हैं। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा संस्थागत प्रसव एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए जनपद की बेहतर रैंकिंग पर बधाई दी तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।