पौधारोपण करके सीआईसी में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम

पौधारोपण करके सीआईसी में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम
पौधारोपण करके सीआईसी में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । चित्रकूट इंटर कॉलेज करवी में बड़े पैमाने पर पौधारोपण करके वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। विद्यालय के मुखिया डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम शिक्षक और छात्रों ने मिलकर किया । जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर के निर्देशन मे पूरे जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में यह कार्यक्रम वृक्षारोपण करके मनाया जा रहा है । चित्रकूट इंटर कॉलेज के छात्र और शिक्षक मिलजुल कर वृक्षारोपण किया और गीतों के माध्यम से यह संदेश दिया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम जनहितकारी है प्राणियों के प्राणों की रक्षा करने वाला है और पर्यावरण को शुद्ध करने वाला है ऐसे कार्यक्रम से हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और इस धरा पर रहने वाले सभी जीव जंतु शुद्ध हवा लेकर के अपने स्वास्थ्य को सही रखेंगे यह उदेश्य हमारे सभी साथियों का और अधिकारियों का है की हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं और पर्यावरण का संरक्षण करें। वृक्षों से ही शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है और स्वास्थ्य को सही करने के लिए हमें शुद्ध ऑक्सीजन चाहिए । वृक्षiरोपण के समय राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त कलiअध्यापक शिक्षक लालमन ने गीतों के मध्यम से वन महोत्सव गीत गाकर समाज को संदेश दियाl विद्यालय के अनुशासन अधिकारी श्री फूलचंद चंद्र बंशी एवं श्री निवास त्रिपाठी ,डॉक्टर आलोक शुक्ला, शंकर प्रसाद यादव एवम डॉ रमेश सिंह, प्रदीप शुक्ला शिवचंद्र ,रोहित, आकाश, अनिल कुमार ,किशन कुमार, नैतिक ,रामकेश आदि छात्र भी रहकर के इस पर्यावरण संरक्षण में वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्ष लगा के सहयोग किया। गीतकार लालमन ने कहा कि वन महोत्सव मिल के मना लो । रोपेँ वृक्ष चलो । जो है काम भलो।