पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र / डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा डी बी ए सचिवालय में अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से अधिवक्ता दिवस मनाया गया ! इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता दिवस प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है।अधिवक्ता दिवस राष्ट्र और विधिक समुदाय के प्रति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के अतुल्य योगदान को श्रद्धांजलि है। उनकी विरासत भारत भर के वकीलों और विधि-सेवा से जुड़े पेशेवरों को प्रेरित करती है और उन्हें न्याय और कानून की रक्षा में उनकी भूमिका की याद दिलाती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि आधुनिक समय में अधिवक्ता दिवस मनाना कानूनी पेशे का सम्मान करने, कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देने और बदलते समाज में वकीलों की उभरती भूमिका पर चिंतन करने का एक तरीका है। यह न्याय, नैतिकता और कानून के शासन के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक अवसर है। महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य ने कहा कि डॉ० राजेन्द्र प्रसाद स्वयं एक विद्वान अधिवक्ता थे। वह भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे। उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया संचालन डी बी ए सोनभद्र के उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव ने किया ! इस अवसर पर राजेश यादव, राजेश कुमार मौर्य, दयाराम यादव, रियाज खान, प्रेमप्रताप विश्वकर्मा, कामता प्रसाद यादव, टीटू गुप्ता, गीता गौर, दसरथ यादव, समृद्धि कुशवाहा, रामगुल्ली, राजेश यादव राज,नवीन कुमार पांडेय,सन्तोष यादव, सुरेश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे !