निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और कंबल वितरण में सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और कंबल वितरण में सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और कंबल वितरण में सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

अमौली, फतेहपुर । अमौली विकासखंड के ग्राम सभा डिघरुवा स्थित रूसिया कंपोजिट विद्यालय में ग्राम प्रधान के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भीषण ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान संजय सिंह उमराव ने खानपुर, रूसिया और डिघरुवा गांव की पात्र महिलाओं और बुजुर्गों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान 40 वर्ष तक की विधवा महिलाओं और 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध महिला-पुरुषों को कंबल दिए गए। कंबल पाकर सैकड़ों पात्र ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी नजर आई।इस अवसर पर डॉ. जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय, सर्वोदय नगर कानपुर की टीम ने क्षेत्र के बुजुर्गों की आंखों की निःशुल्क जांच की और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही ग्राम प्रधान के प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली से पहुंचे बृजेंद्र प्रजापति द्वारा पात्र ग्रामीणों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। ग्रामीणों ने गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्राम प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया।