निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन दुर्जनपुर पटटी गांव में किया गया

निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन दुर्जनपुर पटटी गांव में किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुर पटटी में आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी नायाब एडवोकेट की देख रेख में लाइफ टेक हास्पिटल ने निःशुल्क कैम्प लगाकर एक बजे तक करीब 48 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं। सोमवार को क्षेत्र के दुर्जनपुर पटटी गांव में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का उदघाटन पुत्तीलाल जायसवाल ने फीता काट कर किया।कैम्प में डाक्टर मनोज कुमार वर्मा एम बी बी एस, डाक्टर एन के प्रजापति आदि चिकित्सकों ने सभी प्रकार की बीमारियों के मरीजों का दोपहर 12 बजे से कैम्प शुरू हुआ अपराह्न 2 बजे तक 48 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं। वहीं स्वास्थ्य जांच में 50% छूट दी गई है।हास्पिटल के मैनेजर मोहम्मद असद ने बताया कि कैम्प में मरीजों को निःशुल्क दवायें तथा स्वास्थ्य जांच में 50% की छूट दी जा रही है। डाक्टर कमरुज्जमा अंसारी बी यू एम एस, अब्दुल हमीद अंसारी हसीन उल्लाह राशिद हासमी मोहम्मद हंजला जमील अहमद मिफ्ताहुर्रहमान जामी हासमी मोहम्मद शमीम ,अब्बास खां, मोहिय्ददीन राईन,मासूम अली जामी हासमी रामू गौतम मदन पाल सिंह रामानंद गौतम, मुबारक अली बन्ने खा, मोहम्मद शमीम जाविर खां एतिजामुररहमान, फूल मिंयाँ खालिद दुकानदार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।