धवा प्रीमियर लीग का भव्य आगाज-धुरवारा ने भोरट को 8 विकेट से रौंदा
उद्घाटन: प्रधान नरेंद्र पटेल 'प्यासा' ने फीता काटकर किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद के मड़ावरा क्षेत्र के खेल प्रेमियों का इंतजार खत्म हुआ और मनरेगा क्रिकेट ग्राउंड 'धवा प्रीमियर लीग' का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हो गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नरेंद्र पटेल 'प्यासा' ने विधि-विधान से फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए जरूरी हैं, बल्कि यह आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं। धुरवारा के गेंदबाजों ने बरपाया कहर टूर्नामेंट का पहला मुकाबला धुरवारा और भोरट के बीच खेला गया। धुरवारा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। धुरवारा के गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के सामने भोरट के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए। पूरी टीम 14 ओवरों में महज 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गौरव पटेल की 'तूफानी' पारी 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी धुरवारा की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज । गौरव पटेल ने मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। गौरव ने महज 8 गेंदों में 39 रनों की आतिशी पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया। धुरवारा ने मात्र 8 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले गौरव पटेल को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। मुख्य अतिथि ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर माखन राज, महेंद्र सिंह, भगत साव और राजू सिरवैया। कमेंटेटर: सनी सिरवैया, राजकुमार, प्रदीप धनेरिया, रवि राजा, एड. महेश परिहार। स्कोरर: एस.के. पटेल, प्रसन्न मारसाब और सुनील चबोर। सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण मौजूद रहे।