थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के खलसापुर गांव में रविवार को हुई मारपीट में सात लोग जेल भेजे गए
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर ।रविवार को खलसापुर गांव में दीवार तोड़ने को लेकर चाचा भतीजे के मध्य हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों पक्षों के सात लोगों को जेल भेज दिया है। कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम खलसापुर में रविवार को दीवार तोड़ने के दौरान दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में करीब 15 लोग घायल हो गए थे। पुलिस में सभी घायलों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया था। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने घर में घुसकर जान से मार की नियत गाली गलौज मारपीट धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया । पुलिस ने एक पक्ष के अनिल कुमार राजकुमार शिव कुमार शंकर व दूसरे पक्ष के अनुज एवं ओमकार को गिरफ्तार करके जेल भेजा है इस संबंध में बदोसराय के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि दोनों पक्षों के सात लोगों को जेल भेजा गया है ।