तीन दिन तक मनेगी यूपी दिवस की धूम सजेगा कल्याण सिंह सभागार

सीडीओ ने की समीक्षा बैठक 24 से 26 जनवरी तक होंगे सांस्कृतिक और भव्य कार्यक्रम

तीन दिन तक मनेगी यूपी दिवस की धूम सजेगा कल्याण सिंह सभागार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में इस वर्ष 'उत्तर प्रदेश दिवस' का आयोजन बेहद भव्य और यादगार होगा। आगामी 24 से 26 जनवरी तक कल्याण सिंह सभागार (ऑडिटोरियम) में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय समारोह में विकास, संस्कृति और जनकल्याण का संगम देखने को मिलेगा। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शेषनाथ चौहान ने विकास भवन में बैठक कर अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं। हर दिन होगा खास सीडीओ ने बताया कि समारोह की शुरुआत 24 जनवरी को 'उत्तर प्रदेश दिवस' और 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान के साथ होगी। 25 जनवरी को पर्यटन दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा, जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान जनपद के विकास और पर्यटन स्थलों पर आधारित शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। स्टॉलों पर मिलेगी योजनाओं की जानकारी सभागार परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे। लाभार्थियों को कृषि यंत्र, सहायक उपकरण और योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी बांटे जाएंगे। साथ ही, बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों और विशिष्ट हस्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बुन्देली लोक कला का लगेगा तड़का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। स्थानीय कलाकारों द्वारा बुन्देली गीतों और नृत्य की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। इनकी रही मौजूदगी। बैठक में सीएमओ डॉ. इम्तियाज अहमद, पीडी डीआरडीए दीपक यादव, डीडीओ अतिरंजन सिंह, डीसी मनरेगा रमेश कुमार यादव, डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव और जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।