जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा रैन बसेरा सीतापुर में रुके निराश्रित श्रद्धालुयों को कम्बल वितरण किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।मौनी अमावस्या मेला को देखते हुए जिलाधिकारी चित्रकूट पुलकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा रैन बसेरा सीतापुर में रुके निराश्रित श्रद्धालुयों को कम्बल वितरण किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अमावस्या मेला की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेला क्षेत्र में भ्रमण कर मेला क्षेत्र का जायजा लिया गया मेला को देखते हुए सीसीटीवी,खोया पाया केंद्र और बैरिकेडिंग को दुरुस्त रखने एवं नगर पालिका के रैन बसेरा का औचक निरक्षण के दौरान रैन बसेरा में रुके निराश्रित श्रद्धालुओं को ठंड से बचने के लिए रैन बसेरा में पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान रजाई एवं गद्दे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाए गए तथा सफाई व्यवस्था संतोषजनक स्थिति में पाई गई। निर्देशित किया कि रेन बसेरा में श्रद्धालुओं को लेकर बसों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, अतः सभी श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु उचित एवं पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उपलब्ध सभी अतिरिक्त हॉल एवं कमरों को खोलकर उनमें भी रजाई–गद्दों की समुचित व्यवस्था की जाए। रेन बसेरा में संचालित निःशुल्क सुलभ शौचालय एवं निर्मित हॉल का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें शौचालयों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रद्धालुओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस फोर्स को अवगत कराये।ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस बल को अवगत कराया गया कि समय समय पर निगरानी करते रहे किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न होने पाये। इस दौरान एसडीएम सौरभ यादव,क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली एवं समस्त अधिकारीगण मौजूद रहें।