चौकी सीतापुर पुलिस टीम ने एक चोर को चोरी की 01 जोड़ी चांदी की पायल के साथ किया गया गिरफ्तार

चौकी सीतापुर पुलिस टीम ने एक चोर को चोरी की 01 जोड़ी चांदी की पायल के साथ किया गया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में उ0नि0 जंगबहादुर चौकी सीतापुर व उनकी टीम द्वारा 01 चोर को चोरी की 01 जोड़ी चांदी की पायल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- गुड्डू यादव पुत्र राधेश्याम निवासी कटरागूदर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट बरामदगी- 01 जोड़ी चांदी की पायल संक्षिप्त विवरण- उल्लेखनीय है कि दिनाँक 26.12.2025 को वादिया नीलम यादव पत्नी नत्थू यादव निवासी कटरागूदर चौकी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट ने कोतवाली कर्वी पर सूचना दी कि जेवर 02 सोने की माला, 02 सोने के झुमके,01नाक की नथिया,चांदी की बिछुआ,01 छागल चांदी का,चांदी की 02 पायल,01 चांदी की सातो संतान वाली चूड़ी 01 सेट चांदी का बिछिया अपने घर में ही जमीन खोदकर गाड़ दिया था कि दिनांक 30.11.2025 को सारे जेवरात चोरी कर लिये गये। वादिया को विश्वास है कि फूफा गुड्ड़ू पुत्र राधेश्याम व बुआ गुड़िया यादव ने मिलकर चोरी किये है। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 772/25 धारा 305 बीएनएस बनाम वाइस्तवाह गुड्डू पुत्र राधेश्याम 2.गुड़िया पत्नी राधेश्याम उपरोक्त पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आज दिनाँक 29.12.2025 को थाना चौकी सीतापुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुड्डू पुत्र राधेश्याम निवासी कटरागूदर चौकी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को चौगलिया बाजार सीतापुर से गिरफ्तार किया गया। पूंछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने अपनी भतीजी नीलम यादव के जेवर चोरी कर लिया था।उसी में से एक जोड़ी पायल बेचने जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक जोड़ी चांदी की पायल की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम- 1.उ0नि0 जंगबहादुर चौकी सीतापुर 2.आरक्षी जयप्रकाश 3.आरक्षी अजय कुमार वर्मा