चितरंगी जनपद के आगनवाड़ी केन्द्र नवानगर में स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर का किया गया आयोजन

चितरंगी जनपद के आगनवाड़ी केन्द्र नवानगर में स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर का किया गया आयोजन

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में सेवा स्वच्छता पखवाड़ा एवं आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना चितरंगी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र नवानगर में स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सुपोषण के माध्यम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर एनीमिया जांच, किशोर स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरुकता, किशोर-किशोरियों में खून की कमी की जांच एवं पोषण परामर्श, कैंसर एवं गैर-संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन की कमी जैसे लक्षणो के बारे मे अवगत कराया गया तथा अपने दैनिक आहार में पोषणयुक्त फल सब्जियो का उपयोग करने हेतु सलाह दिया गया। वही पोषण अभियान के तहत पुरुषों को जागरूक करने के लिए सामुदायिक कार्यक्रम, जैसे पोषण कार्यशालाएँ, रैलियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके माध्यम से उन्हें परिवार के पोषण और स्वास्थ्य में सक्रिय भूमिका लेने, खाना बनाने, बच्चों की देखभाल करने और पौष्टिक भोजन चुनने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया पुरुषों की यह सक्रिय भागीदारी परिवार में खुशहाली और बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करती है।