ग्राम खजुरी, मवईपुर निवासी लल्ला ने पुत्र की गुमसुदगी कोतवाली बदोसरांय में दर्ज कराई है

ग्राम खजुरी, मवईपुर निवासी लल्ला ने पुत्र की गुमसुदगी कोतवाली बदोसरांय में दर्ज कराई है

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। ग्राम खजुरी,मवईपुर निवासी लल्ला ने कोतवाली बदोसरांय में गुमसुदगी दर्ज कराई है कि उसका पुत्र सूरज 26 वर्ष जो कि मंद बुद्धि का है 9 जनवरी की दोपहर एक बजे से लापता है। सूरज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है काफी खोजबीन करने के बाद पता न चल पाने पर 12 जनवरी को कोतवाली बदोसरांय में गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज करवा कर खोजबीन करने की गुहार लगाई है।