ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा कुलपति कार्यालय का घेराव।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा कुलपति कार्यालय का घेराव।कुलपति कार्यालय के बाहर बैठकर किया जा रहा है हनुमान चालीसा का पाठ।कुलपति की वादाखिलाफी से भड़का कर्मचारियों में आक्रोश।चार माह से वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान।कर्मचारी कुलपति प्रो भरत मिश्रा से कर रहे हैं पद छोड़ने की मांग।पेंशन, पीएफ और नियमित वेतन की मांग को लेकर पूर्व में भी लगातार 66 दिनों तक कर्मचारियों द्वारा किया गया था आंदोलन।