गांव के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं- ओम प्रकाश गिरी

गांव के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं- ओम प्रकाश गिरी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के कारीगांव मे आयोजित दुर्गा पूजनोत्सव समारोह मे शनिवार को समाजसेवी ओम प्रकाश गिरी ने पहुंच कर मां दुर्गा का दर्शन पूजन किया और आयोजित प्रेसवार्ता मे क्षेत्र के युवाओं के शिक्षा, रोजगार और ग्रामीण विकास के बारे मे विस्तार से चर्चा की। समाजसेवी ओम प्रकाश गिरी ने कहा कि युवाओं को शिक्षित करने के बाद ही सही समाज का निर्माण हो सकता है। इसके लिए लोगों को अपने ज़मीन को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि देश का सही विकास तभी होगा जब गांव का विकास होगा। समाजसेवी ओमप्रकाश गिरी ने कहा कि मै कई वर्षों से दिल्ली मे रहता हूं और हमारी संस्था समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट देश के कई राज्यों मे काम कर रही है और अब भदोही जिले मे भी कुछ करने का इरादा है। कहा कि गांव के युवाओं को निःशुल्क पुस्तकालय और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के लिए प्रयासरत हूं। कहा कि आर्थिक विकास के साथ-साथ समाज का विकास जरूरी है। कहा कि उनकी संस्था देश के कई राज्यों मे सामाजिक कर रहा है और भविष्य मे भदोही मे भी किया जायेगा। ओम प्रकाश गिरी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोग जब आर्थिक रूप से मजबूत हो जाते है तो अपनी मातृभूमि को भूल जाते है जो बहुत ही चिंता का विषय है, ऐसे लोगों को अपने क्षेत्र और समाज के बारे मे सोचना चाहिए। ऐसे लोग गांव को भूलकर शहर मे रहते है। कहा कि बच्चों के लिए निःशुल्क पुस्तकालय और इंटरनेट की व्यवस्था रहेगी। चुनाव के बारे मे कहा कि चुनाव का कोई इरादा नहीं है, समय आने पर जो होगा उसे बताया जायेगा। मानसिक और सामाजिक रूप से युवाओं का उत्थान करना हमारा लक्ष्य है। इस कार्य मे काफ़ी लोगो का सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर ओम प्रकाश गिरी, अशोक उपाध्याय, राजकुमार उपाध्याय, माता शंकर पाण्डेय, उमेश उपाध्याय, मूलचंद साहू, कपूर चंद साहू, राकेश मौर्या और अनिल पाल समेत भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।