कल्याण भारती इंटर कॉलेज में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम

कल्याण भारती इंटर कॉलेज में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम
कल्याण भारती इंटर कॉलेज में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। वृक्ष हमें देते हैं प्राण वायु: कल्पना राजपूत चित्रकूट । शासन की मंशानुरूप माध्यमिक विद्यालयों में इन दिनों जोरों पर वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है । जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर के निर्देशानुसार सभी माध्यमिक विद्यालयों में बृहद पैमाने पर पौधरोपण का काम चल रहा है । इसी क्रम में कल्याण भारती इंटर कॉलेज कालूपुर कर्वी में प्रबंधक जागेश्वर प्रसाद राजपूत के मुख्य आतिथ्य में वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया । प्रबंधक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान जारी रहना चाहिए कहा कि व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ वातावरण होना बहुत जरूरी है और यह अधिकाधिक वृक्षारोपण से ही संभव है । प्रधानाचार्या कल्पना राजपूत ने छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण का महत्व समझाते हुए कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र समान है, वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं । हम सभी को अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक रहना चाहिए ।उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने अभिभावकों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें पौधे विद्यालय की ओर से उपलब्ध करा दिए जाएंगे, कहा कि वृक्ष हमें प्राण वायु देते हैं । जब हमें शुद्ध हवा मिलेगी तभी हम स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज और देश का निर्माण कर सकता है ।इस मौके पर छात्र-छात्राओं को उनके घरों में पौधारोपण के लिए पौधे भी प्रधानाचार्या द्वारा वितरित किए गए।