एक ही दिन में दो हत्याओं से दहला रायबरेली

रायबरेली। जिले में सलोन और खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो हत्याएं होने से रायबरेली में सनसनी फैल गई। वही दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीमे गठित कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दे रायबरेली जिले के सलोंन कोतवाली क्षेत्र के कान्हपुर गाँव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान वृजेश पांडेय (पुत्र मुरली धर पांडेय) के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की माँग की है। जानकारी के अनुसार, यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मृतक वृजेश पांडेय के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि वृजेश पहले से ही एक जमीन विवाद में फंसा हुआ था और इसी को लेकर उसके कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। अचानक उसकी मौत की खबर ने परिवार को झकझोर दिया। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह मामले को हल्के में ले रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जाँच की जा रही है और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। हालाँकि, अभी तक किसी के खिलाफ कोई आरोप तय नहीं हुआ है। इस घटना के बाद गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि वृजेश को जानबूझकर मारा गया है और पुलिस को तुरंत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय नेताओं ने भी घटना की निष्पक्ष जाँच की माँग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।मृतक के परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है। वही दूसरी घटना खीरों थाना के महारानी गंज गांव की है। जहाँ सुखदेव उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी सरोजनी देवी के साथ छत पर बने कमरे में सो रहे थे देर रात लगभग 2 बजे अज्ञात बदमाशों ने कमरे में घुसकर सुखदेव पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिससे बगल में सो रही पत्नी सरोजनी देवी जग गई. जिसके बाद बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए बदमाशों के हमले में पति सुखदेव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही पत्नी को गंभीर हालत में इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरे जिले में हड़कंप गया सूचना पर पहुंचे पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर बारीकी से परीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। परिजनों के मुताबिक मृतक सुखदेव गल्ला व्यापारी थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी मृतक सुखदेव के चार बच्चे हैं जो नीचे वाले कमरे में सो रहे थे।
वही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि टीमे गठित कर दी गई है जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।