ईमेल के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र प्रेषित करेंगे शिक्षक

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी ।सर्वोच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 1 सितंबर 2025 के द्वारा आरटीई एक्ट लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टेट अनिवार्यता के संबंध में निर्गत आदेश से देश भर के शिक्षकों के सामने उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का आंदोलन गतिमान है। संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने पदाधिकारियों के साथ आहूत बैठक में बताया कि टी०ई०टी० प्रकरण को लेकर प्रदेश नेतृत्व द्वारा आंदोलन का अगला चरण घोषित किया गया है जिसमें दिनांक 22 सितंबर 2025 से दिनांक 29 सितंबर 2025 तक पूरे देश के शिक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ईमेल के माध्यम से पत्र प्रेषित किया जाना सुनिश्चित हुआ है, तत्क्रम में जनपद बाराबंकी के समस्त विकास खंड में कार्यरत अधिक से अधिक शिक्षकों द्वारा टी०ई०टी० प्रकरण से संबंधित प्रपत्र को भरकर पृथक पृथक प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी को ईमेल के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री नीरज वर्मा, अध्यक्ष हरख रवि वर्मा, अध्यक्ष त्रिवेदीगंज विमल कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ वर्मा सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।