आबकारी निरीक्षक शिवानी सिंह चौहान ने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया

आबकारी निरीक्षक शिवानी सिंह चौहान ने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।आबकारी निरीक्षक शिवानी सिंह ने सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र की शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान करोरा चौराहा स्थित देशी शराब की दुकान सुबह 10 बजे के बाद भी बंद पाई गई। निरीक्षक ने दुकान के कर्मचारियों को समय पर दुकान खोलने और बंद करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, शिवानी सिंह ने अपनी टीम के साथ करोरा चौराहा, धुसेडिया, दरिगापुर और मेलारायगंज की देशी शराब दुकानों का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त, दरिगापुर और धुसेडिया की कंपोजिट दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षक शिवानी सिंह ने सभी दुकानों पर स्टाक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर और स्टॉक का मिलान किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी जांची। सेल्समैन को दुकान के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने और सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षक शिवानी सिंह ने बताया किया कि दुकान खोलने और बंद करने के निर्धारित समय का पालन न करने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि कई दुकानों पर स्टाक और बिक्री रजिस्टर की जांच की गई और सभी दुकानों पर नियमानुसार बिक्री हो रही है।