अपराध निरोधक समिति ने जेल प्रशासन को सौंपा राष्ट्रीय ध्वज

अपराध निरोधक समिति ने जेल प्रशासन को सौंपा राष्ट्रीय ध्वज

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाजीपुर। उ. प्र. अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ. उमेश शर्मा के निर्देशन में समिति के प्रतिनिधि मंडल ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला कारागार पहुंचकर जेल प्रशासन को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से समिति लोगों को जागरूक करते हुए उनमें राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर रही है। ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का उद्देश्य देशवासियों में देश प्रेम एवं देशभक्ति की भावना के विकास के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने वाले अमर बलिदानियों, क्रान्तिकारियों एंव शहीदों को याद करना तथा श्रद्धासुमन अर्पित करना है। शासन के हर घर तिरंगा अभियान को गति प्रदान करते हुए समिति के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय विशेष सचिव मयंक कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला कारागार में जेल अधीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे व जेलर शेषनाग यादव व डिप्टी जेलर राजेश कुमार से भेंट कर राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर राष्ट्र के खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही समिति ने जेल में रह रहे बच्चों के लिए बिस्कुट, केक तथा मिष्ठान सामग्री प्रदान कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत उ.प्र. अपराध निरोधक समिति की स्थापना वर्ष 1938 में कारागार में निरुद्ध बन्दियों के उत्थान हेतु की गयी थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद समिति का कार्य क्षेत्र बन्दियों के उत्थान के साथ ही साथ सामाजिक व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भागीदारी निभाते हुए जन समुदाय को राष्ट्र के प्रति जागरूक करना भी है। प्रतिनिधि मंडल में मयंक कुमार सिंह के अतिरिक्त प्रान्तीय संयुक्त सचिव डा. ए. के. राय, सहसचिव चन्दन प्रजापति व नवीन सिंह शामिल रहे। जेल प्रशासन ने समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया।