सौजना पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित चार नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किया गया एक अदद मोबाइल फोन व 6500/- रुपये नगद किये गये बरामद।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर जनपद में सोमवार को पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक, ललितपुर कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी महरौनी आशीष मिश्रा के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सौजना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0,अ0,सं0 179/25 धारा 331(4)/305(A) बीएनएस में प्रकाश में आये वांछित अभि0गण- चाली राजा पुत्र दरयाव सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम चौमऊ थाना मडावरा . सुमित उर्फ अमित राजा पुत्र नत्थू सिह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम रमेशरा थाना मडावरा ऋषि केश उर्फ विक्की राजा पुत्र हरीशंकर सिह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम रमेशरा थाना मडावरा . अभिषेक प्रताप सिह पुत्र नाहर सिह उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम जखौरा थाना महरौनी को ग्राम कुसमाड़ थाना सौजना के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय पेश किया जा रहा है। घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा द्वारा थाना सौजना पर अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोड़कर, घर में रखे 1 मोबाइल ओपो कंपनी का व 10 हजार रूपये नगद चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी । सूचना के आधार पर थाना सौजना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी । गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज, सर्विलांस टेक्निकली मैनुअली के आधार पर प्रकाश में आये चार नफर अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी का विवरण-कुल 6500/- रुपये नगद व एक मोबाइल ओप्पो (कीमत करीब 15000/- रुपये)। गिरफ्तारी करने वाली टीम-. उ0नि0 मुलायम सिह थाना सौजना जनपद ललितपुर । हेड कांस्टेबल बृजबिहारी सेंगर थाना सौजना । . , कांस्टेबल गौरव कुमार थाना सौजना . कांस्टेबल हिमाशु श्रीवास्तव थाना सौजना म,का,चंचल शर्मा