साहू समाज को व्यापार के साथ-साथ राजनीतिक चेतना के लिए आगे आना होगा प्रकाश राहुल

शिव धाम कुण्डेखर में साहू वैश्य महासभा का बुन्देलखण्ड प्रतिनिधि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह संपन्न -

साहू समाज को व्यापार के साथ-साथ राजनीतिक चेतना के लिए आगे आना होगा प्रकाश राहुल

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के तत्वावधान में शिव धाम कुण्डेखर में बुन्देलखण्ड प्रतिनिधि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के चेयरमैन प्रकाश चन्द्र साहू (राहुल) उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीन दयाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश साहू एवं बुन्देलखण्ड अध्यक्ष अशोक साहू ने शिरकत की। एकजुटता और राजनीतिक भागीदारी पर जोर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रकाश राहुल ने कहा कि वर्तमान समय में साहू समाज को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, "समाज को व्यापार के साथ-साथ अब राजनैतिक चेतना के लिए भी सजग होना होगा, तभी समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।" राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीन दयाल साहू ने कहा कि हमारे समाज के महापुरुषों ने समाज का गौरव बढ़ाया है और हमें उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। अतिथियों का हुआ भव्य सम्मान कार्यक्रम के दौरान बुन्देलखण्ड अध्यक्ष अशोक साहू ने पधारे हुए सभी अतिथियों को शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक साहू बानपुर द्वारा किया गया। इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पं. आशीष रावत, सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, हरि चरण नामदेव, रघुबीर साहू (कवि-भोपाल), राज साहू, बबलू साहू, मनोज साहू, शंकर साहू, सुधीर साहू, विक्की साहू, नवीन साहू नेताजी, महावीर साहू, मुन्ना साहू, सुरेश साहू, गणेश साहू, महेश साहू, संतोष साहू, बिहारी लाल साहू, रविशंकर साहू, मुकेश साहू (एडवोकेट), अंचल साहू, कन्छेदीलाल साहू, रामेश्वर साहू, पुष्पेंद्र साहू, प्रमेश श्रीराम साहू, हरिओम साहू सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।