सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर के अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर के अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत।। सिरौली गौसपुर ।तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार को अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक वर्किंग रिव्यू (बीडब्ल्यूआर) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करना और इसमें तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश देना था। बैठक में सीडीपीओ अर्चना वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। चर्चा के दौरान उन बच्चों की पहचान कर टीकाकरण करने पर विशेष जोर दिया गया, जिनके माता-पिता टीकाकरण से इनकार करते हैं। यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि ऐसे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अवश्य किया जाए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को टीकाकरण कैंप लगाए जाते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो लोग टीका लगवाने से मना करते हैं, उनके माता-पिता को समझाकर टीकाकरण करवाया जाए। यदि इसके बाद भी वे इनकार करते हैं, तो इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाए ताकि उन्हें टीकाकरण का महत्व समझाकर टीका लगवाया जा सके। डॉ. सिंह ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण समय पर सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने बताया कि टीकाकरण कैंपों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहती हैं। वे टीकाकरण में सहयोग करती हैं और बच्चों की लंबाई व वजन भी लेती हैं। इन आंकड़ों को पोषण ट्रैकर पर अपलोड किया जाता है। उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। बैठक में नियमित टीकाकरण की वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। अस्पताल द्वारा संचालित अन्य अभियानों और कार्यों की समीक्षा भी की गई, जिसमें आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य में गति लाने पर जोर दिया गया।